Envirocatalysts Blog
मुंबई की हवा बिगड़ी, साल में 275 दिन नहीं रही सांस लेने लायक
मुंबई की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है। पिछले पांच साल में महानगर की हवा की गुणवत्ता बद से बदतर हो गई है। क्लाइमेट-टेक स्टार्ट-अप रेस्पिरर लिविंग साइंसेज की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में 2019 से 2024 के बीच वायु प्रदूषण तय मानकों से अधिक रहा। इस दौरान प्रदूषणकारी पीएम (पार्टिकुलेट मैटर) 2.5 में वृद्धि हुई। हाइकोर्ट ने भी प्रदूषण को लेकर प्रशासन को फटकार लगाई। पर्यावरणीय संस्था के एनवायरोकैटालिस्ट्स मुताबिक इस साल सिर्फ 91 दिन ही मुंबईकरों को शुद्ध हवा मिली, जबकि 275 दिन दूषित हवा में सांस लेनी पड़ी।